अपराध

मुर्गे की तस्करी रोकने पर SSB जवान को तस्करों ने पिटा, नेपाल में ले जाकर हत्या की मिली धमकी, 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर मुर्गे की तस्करी रोकने पर एसएसबी जवान को तस्करों ने पीट दिया है। बिहार के गया जिले के चाकंद के रहने वाले पिंकू कुमार ने बताया की वह अपने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन राव के साथ छह जून को जसवल गांव के समीप गस्त पर थे। इसी दौरान कुछ लोग सीमा पर मुर्गे की तस्करी हुए दिखे। उन्हें रोकने के लिए अपना असलहा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को देते हुए आगे बढ़े इसी दौरान मुर्गे की तस्करी कर रहे तस्कर हमलावर हो गए और उन्हें पिटने लगे। एसएसबी जवान को पीटते देख सहायक सब इंस्पेक्टर ग्रामीणों के साथ उनके तरफ दौड़ते हुए गए तब तक तस्कर एसएसबी जवान को नेपाल में ले जाकर उनकी हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जख्मी एसएसबी जवान ने सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जिला अस्पताल में इलाज कराया। इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 


मामले में सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया की एसएसबी जवान पिंकु कुमार के तहरीर के आधार पर रघुनाथपुर निवासी कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामुद्दीन, सड्डू और सोहेल के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धमकी देने के मामले में 147,332,504,506 मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही सभी को अरेस्ट कर विधिक कार्रवाई करेगी।


 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा